सकलडीहा पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सकलडीहा चंदौली में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्नातक सेमेस्टर विश्वविद्यालय परीक्षा सत्र 2023 के क्रम में आज 9 सितंबर 2023 को स्नातक द्वितीय सेमेस्टर कौशल विकास विषय की कुल लगभग 700 परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी है। विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें चंदौली जनपद के कई महाविद्यालयों का सेंटर आया है। महाविद्यालय परीक्षा की सुचिता एवं पवित्रता के साथ नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अपनी साख बनाए हुए हैं। परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग गेट पर करने के बाद ही प्रवेश लिया जाता है। वहीं केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं आंतरिक उड़ाया दल द्वारा परीक्षा अवधि में लगातार कक्षा में घूमते रहते हैं। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जा रही है।
रिपोर्टर/अमित कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें