तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पर डायट प्राचार्य द्वारा निपुण एसेसमेंट आकलन परीक्षा का किया निरीक्षण - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पर डायट प्राचार्य द्वारा निपुण एसेसमेंट आकलन परीक्षा का किया निरीक्षण

 

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालयों पर हो रही निपुण एसेसमेंट आकलन (नैट-1) परीक्षा का डायट प्राचार्य माया सिंह द्वारा परिषदीय विद्यालय बलुवा,सोनहुला,चहनियां ,रमौली, व मथेला प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया।समग्र शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय के आदेश के अनुपालन में सरल एप के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का निपुण लक्ष्य/ लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक निपुण एसेसमेंट आकलन (नैट-1) जनपद स्तर पर 13 सितम्बर (प्रथम दिवस) को आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ० माया सिंह, प्राचार्य द्वारा जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों/परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर बच्चों के विद्यालयी नामांकन, उपस्थिति व ओएमआर शीट की प्रविष्टि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जनपद स्तर पर प्रथम दिवसीय परीक्षा समयान्तर्गत प्रारंभ होकर सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा सम्पन्न के साथ ही ओएमआर स्कैन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी थी। परीक्षा के व्यवस्थित एवं कुशल संचालन हेतु डायट चन्दौली की ओर से विभिन्न विकासखण्ड में एक-एक निरीक्षक/ पर्यवेक्षक तैनात किए गये हैं। इनमें जयंत कुमार सिंह, केदार यादव, लिली श्रीवास्तव, डॉ राजश्री सिंह, डॉ मंजु कुमारी, डॉ स्वाती राय, रामानंद कुमार, हरिवंश यादव, प्रवीण राय, अजहर सईद, कमर अयुब को पर्यवेक्षक बनाया गया है। साथ ही मानिटरिंग व व्यवहारिक समस्याओं के निस्तारण हेतु चार सदस्यीय(डॉ जितेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, अमित कुमार, रमाशंकर यादव) कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा के कुशल संचालन हेतु पूर्व में प्राचार्य की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी, डायट मेंटर्स की बैठक आयोजित की गयी थी एवं बैठक का कार्यवृत्त सभी विकासखण्ड में प्रेषित किये गये थे। परीक्षा में किसी भी प्रकार के तकनीकी व्यवधान हेतु विद्या समीक्षा केन्द्र के हेल्पलाइन नंबर पर काल करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages