शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह - ABR NEWS

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

मंगलवार, 5 सितंबर 2023

demo-image

शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह

Responsive Ads Here
IMG-20230905-WA0232

रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा कस्बा के पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सकलडीहा में मंगलवार को महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर  शिक्षक दिवस के अवसर पर विविध आयोजन किया गया।कार्यक्रम  शुभारंभ प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे द्वारा सरस्वती पूजन एवं श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रचलन करके किया गया।छात्र देवंती द्वारा मां सरस्वती का आराधना भी किया गया ।

मंगलाचरण डॉ0 प्रमोद पांडे ने किया शिक्षक दिवस के अवसर पर राधाकृष्णन के शिक्षा दर्शन पर संगोष्ठी आयोजित की गई थी।जिसमें जितेंद्र यादव डॉक्टर अजय सिंह यादव एवं प्रोफेसर उदय शंकर झा के द्वारा राधाकृष्णन के शिक्षा एवं दर्शन विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला गया शिक्षक दिवस के अवसर पर अध्यापक संघ द्वारा सेवानिवृत्ति प्राध्यापकों की विदाई कार्यक्रम का भी साथ मे आयोजन किया गया इस दौरान प्रोफेसर अरुण कुमार उपाध्याय को भावभीनी विदाई दी गई ।वही छात्र छात्राओं कृति द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडे ने किया तथा संचालन  प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव ने किया विदाई सम्मान समारोह का समन्वयक अध्यापक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर शमीम राइन रहे। इस अवसर पर प्राचार्य जी के तरफ से महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों का व्यक्तिगत रूप से सम्मान किया गया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे महाविद्यालय के अध्यापक छात्रों के प्रति पूर्णता समर्पित एवं निष्ठावान है और छात्र हित ही महाविद्यालय का मूल मंत्र है इसको प्राप्त करने में अध्यापक दिन-रात लगा हुआ है इस मौके पर डॉ0 अभय कुमार वर्मा,डॉ0 विकास जायसवाल, सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages