कस्बा के होनहार छात्रा का किया सम्मानित - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 11 सितंबर 2023

कस्बा के होनहार छात्रा का किया सम्मानित

 

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा किसी ने सच ही कहा है कि  पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है  बाधायें लाख मुश्किले  खड़ा करें परंतु मुझे तो पार निकलना है  उक्त लाइने गोल्ड यूनिवर्सिटी टॉपर तथा कुलपति द्वारा सम्मानित छात्रा पूजा के ऊपर सटीक बैठती हैं जानकारी के अनुसार कस्बा सकलडीहा निवासी प्रेम शंकर गुप्ता की पुत्री होनहार पूजा को कुलपति द्वारा सम्मानित होने पर समाज द्वारा सम्मान किया गया इस सम्मान से कस्बा सहित परिवार में खुशी की लहर देखने को मिली वहीं छात्रा के पिता प्रेम शंकर गुप्ता ने अपनी बातचीत में बताया कि पूजा शुरू से ही पढ़ने में अब्वल रही है पूजा ने अपने बातचीत में बताया कि  वर्ष 2020 में बीए कॉलेज टाप 2022 में एमए यूनिवर्सिटी टॉप किया वहीं डायट सकलडीहा से बीटीसी  कर रही  है तथा शिक्षक बनकर देश की सेवा करना चाहती है।





पूजा अपनी पढ़ाई जारी रखी हुई है अपने विशेष बातचीत में टॉपर पूजा ने बताया कि शिक्षा एक ऐसी व्यवस्था है जिसके माध्यम से हम परिवार समाज और देश को सकारात्मक सोच के साथ विकसित कर सकते हैं आज शिक्षा के नाम पर सिर्फ व्यवसायीकरण  हो रहा है अगर छात्र कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ घर पर ही विषयवार तैयारी करें तो निश्चित रूप से सफलता बहुत दूर नहीं रहेगी पूजा  तीन बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर पर हैं माता गृहणी तो पिता कपड़े की दुकान संभालते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages