रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा प्रांतीय चिकित्सा संघ चंदौली का चुनाव को लेकर शुक्रवार को संघ के जिलाध्यक्ष डा0 आरबी शरण के नेतृत्व में नियामताबाद पीएचसी पर पदाधिकारियों की बैठक हुई। सर्व सम्मत से वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया।आगामी 27 जनवरी को चुनाव कराये जाने का निर्णय लिया गया।
संगठन के अध्यक्ष डा0 आरबी शरण ने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। चुनाव को लेकर डॉ0 गुलाब वर्मा और डॉ0 अमित डूबे डिप्टी सीएमओ को नामित किया गया है। डॉ0अधिकारी की ओर से आगामी 23 दिसम्बर से 24 दिसम्बर नामांकन की तिथि निर्धारित किया गया है। 25 नवंबर नाम वापसी और 27 दिसम्बर को सुबह दस बजे से तीन बजे तक चुनाव की प्रक्रिया कराया जायेगा। उसी दिन परिणाम की घोषणा किया जायेगा। इस मौके पर डा.संजय यादव,डा0रविकांत सिंह,डा0देवेश पांडेय, डा0उग्रसेन,डा.बीके प्रसाद,डा0संदीप गौतम,डॉ0नीलेश मालवीय सहित अन्य रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें