रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा सीडीओ के निर्देश पर बीडीओ केके सिंह और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय बुधवार को सचिवों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान परिषदीय स्कूलों में 19 पैरामीटर पर समीक्षा किया गया। सात दर्जन विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिये शौचालय और 32 विद्यालयों में टाइल्स नही लगने पर सचिवों को निर्देशित किया गया है। एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों को 19 पैरामीटर के तहत कम्लीट करने का निर्देश है। इसे लेकर ब्लॉक के अधिकारियों ने सचिवों के साथ समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान 32 विद्यालयों में टाइल्स का कार्य अधूरा पड़ा है। 82 विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के लिये शौचालय की व्यवस्था नही किया गया है। जिस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा पीएम और सीएम आवास को शीध्र पूरा कराने को बताया। इसके पूर्व 12 सौ नये व्यक्तिगत शौचालय बनवाने के लिये जोर दिया गया। अंत में पंचायत सहायक के माध्यम से गांवों में जनसेवा की तरह ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर सचिव पवन दूबे, गणेश अहीर, प्रिया मौर्या, महेन्द्र यादव, जितेन्द्र, संजय यादव, शशीकांत, अरविंद गौतम,स्थामह सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें