रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा रविवार की देर रात हुई बारिश के कारण कस्बा से लेकर विद्युत उपकेन्द्र और सीओ कार्यालय के समीप जलभरॉव की स्थिती उत्पन्न होगया है। इसके अलावा डायट व कॉलेज मार्ग से लेकर तहसील का सीवर ओवर फ्लो हो जाने से पानी सड़क पर बह रहा है। ग्रामीणों ने जलभरॉव की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।
सकलडीहा,टिमिलपुर और नागेपुर में जलभरॉव की लगातार समस्या बनी हुई है। रविवार को देर रात हुई बारिश के कारण विद्युत उपकेन्द्र में पानी भर जाने से आवागमन में समस्या हुई।
इसके अलावा सीओ कार्यालय के समीप सम्मे माता मंदिर मार्ग पर लाखो की लागत से बनी सीवर ओवर फ्लो होकर बजबजा रहा है। इसके अलावा डायट परिसर, सकलडीहा इंटर कॉलेज और पीजी कॉलेज मार्ग पर सड़क पर गंदा नाला का पानी बह रहा है। सीओ कार्यालय से तहसील तक जाने वाली नाला भी जाम होने से ओवर फ्लो होकर बह रहा है। बार बार शिकायत और विरोध के बाद भी ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारी अनजान बने हुए है। कस्बा के सिंटू यादव,रणजीत जायसवाल, गुड्डु जायसवाल, संतोष सेठ,रत्नेश डब्लू,विशाल जायसवाल,बाबुल मोदनवाल, हरेराम रस्तोगी,अर्जुन जयसवाल,शिवदास जायसवाल,दीपक श्रीवास्तव, रीनू जायसवाल ,बचाऊ जायसवाल सहित आदि व्यापारियों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है। इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि रोस्टर लगाकर जलभरॉव की समस्या से निजात दिलाया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें