मंगलदल के युवक और युवतियों को वितरण हुआ खेल सामाग्री - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

मंगलदल के युवक और युवतियों को वितरण हुआ खेल सामाग्री

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा ब्लॉक मुख्यालय पर सोमवार को युवक व महिला मंगल दल के टीम के डेढ़ दर्जन गांव के प्रतिभागियों को खेल सामाग्री वितरण किया गया। इस दौरान गांव के महिला खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक किया गया।
विकास खंड के बढ़वलडीह, दुदौली, कम्हारी, पंचदेवरा,टिमिलपुर, नईकोट,दरियापुर, सरेसर व तेनुवट गांव के युवक मंगल दल के टीम को बॉलीबॉल,फूटवॉल नेट सहित अन्य सामग्री वितरण किया गया। इसके अलावा महिला मंगलदल के फुल्ली, धनऊर, पंचदेवरा, दुदौली, खोर, नईकोट, जीवनपुर, डेढ़ावल गांव के टीम को खेल सामाग्री वितरण किया गया।

बीडीओ अरूण कुमार पांडेय ने बताया कि गांव गांव में खेल की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिये युवा कल्याण विभाग की ओर से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके पूर्व ज्वाइंट बीडीओ केके सिंह व एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय और एडीओ आईएसबी हवलदार यादव ने खिलाड़ियों को स्वास्थ्य के साथ देश के लिये प्रतिभा को उजागर करने के लिये अपील किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रजनीश पांडेय, पीआरडी राजेश यादव, प्रधान अश्वनी श्रीवास्तव, अमित सिंह, गुलाब मौर्या, धनंजय यादव, दिनेश चौरसिया सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages