रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा पीजी कॉलेज में गुरूवार को पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय व भाजपा नेता अरविंद पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के पच्चास पौधा लगवाया गया। पौध रोपण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
पौध रोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि आज जिस तरह से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है।
पौध रोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि आज जिस तरह से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है।
अगर मानव समाज नही चेता तो आने वाला समय इससे भी ज्यादा कष्टदायी होगा। इस लिये हर व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति सचेत रहते हुए लोगों को पौध रोपण के लिये जागरूक करने की अपील किया। वही भाजपा नेता अरविंद पांडेय व हिन्दू युवावाहिनी के जिलाध्यक्ष रामदयाल यादव रिंकू ने कार्यकर्ताओं को जनजागरण के माध्यम से पौध रोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेने का आवाहन किया। इस मौके पर डा. अभय वर्मा, रोहित तिवारी, सौरभ जायसवाल धर्मेंद्र यादव,अमन पांडे, रियासत सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें