गांव की सचिवालय से मिलेगा आय जाति निवास के प्रमाण पत्र - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 30 जुलाई 2023

गांव की सचिवालय से मिलेगा आय जाति निवास के प्रमाण पत्र


रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा जनसेवा केन्द्र की तरह अब गांव के पंचायत सहायक ग्राम सचिवालय पर आय जाति निवास सहित विभिन्न प्रकार के प्रमाण ग्रामीणों केा उपलब्ध करायेंगे। ग्रामीणों को जन सेवा केन्द्र का चक्कर लगाने से राहत मिलेगा। एक अगस्त से सभी गांव सभा के पंचायत भवन पर यह सुविधा उलब्ध होगा। इसके लिये ब्लॉक प्रशासन की ओर से पंचायत सहायकों केा यूपीआईडी जारी कर दिया गया है।
शासन की ओर से गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसीत करने की कवायत तेज कर दिया गया है। इस क्रम में गांवों के पंचायत भवन को पूर्व में डिजिटलाइट किया गया।

इसके बाद गांव के पंचायत भवन से भारत सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड का कार्य प्रारंभ किया गया। इस कार्य में बेहतर प्रगति होने पर शासन स्तर पर जनसेवा केन्द्र की तरह आय जाति, निवास, खतौनी, जन्मप्रमाण पत्र, मृत्युप्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर का ऑनलाइन प्रमाण पत्र की सुविधा शुरू किया गया है। विकास खंड के सभी 104 गांव सभा के पंचायत सहायकों को यूपीआईडी जारी कर दिया गया है। एक अगस्त से जनसेवा केन्द्र की तरह सुविधा उलब्ध होगा। इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों की सहुलियत के लिये शासन की ओर से ग्राम सचिवालय से जनसेवा केन्द्र की तरह सुविधा प्राप्त होगा। इसके लिये सभी सचिव और पंचायत सहायकों को निर्देशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages