सकलडीहा पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण व संरक्षण व स्वास्थ्य से संबंधित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बेटियों के सम्मान और सुरक्षा और अधिकारी पर विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश शुक्ल अपर जनपद न्यायाधीश चंदौली ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा व सम्मान के साथ शिक्षित और जागरूक करना हम सभी का दायित्व है। वही सिविल जज जूनियर डिविजन डॉक्टर इंदु रानी और मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय ने कहा कि नारियां देश के विकास में बराबर की सहयोगी है। इनका उत्थान समाज का उत्थान है। उन्होंने बलात्कार, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, दहेज, घरेलू हिंसा, आदि से बचाव के सरल नियम एवं कानून बताएं तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 की उपयोगिता एवं उसके क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला।
इसके पूर्व मंडली तकनीकी सलाहकार यूनिसेफ बाल संरक्षण रिजवाना परवीन और कार्यक्रम अध्यक्ष व प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने महिला अधिकार और कानून के बारे में विस्तार से बताया। अंत में बेटियों को स्वास्थ् संबधी जानकारी दिया गया। इस मौके पर बीडीओ अरूण पांडेय, नायब तहसीलदार मोहम्मद आरिफ अंसारी,एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, सीडीपीओ अवधेश सिंह,डीपीएच डॉ कल्पना, डॉक्टर श्वेता गौतम,प्रोफेसर उदय शंकर झा सहित आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें