रिपोर्टर/अमित कुमार चकिया चन्दौली प्राथमिक विघालय भटवारा मे आगनवाड़ी केंद्र,में निर्देशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उप्र ,लखनऊ एवं सचिव महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार /शासन/डी0ओ0 वाराणसी के दिशा निर्देश में छठा राष्ट्रीय पोषण माह राजकीय आयु0 आयुर्वेद चिकित्सालय व हेल्थ वेलनेस सेंटर सिकंदरपुर व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भटवारा खुर्द, चकिया चंदौली, व प्राथमिक विद्यालय के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन सुपोषण भारत, कुपोषण मुक्त भारत, पर आधारित है पोषण अभियान के प्रभावशाली क्रियान्वयन हेतु जन आंदोलन और सामुदायिक भागीदारी आवश्यक घटक है उपर्युक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष सितंबर माह में सभी हित धारकों के समेकित प्रयासों से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है।इसी क्रम में छठा राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2023 में शासन ने मनाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें पोषण से संबंधित समस्त कन्वर्जेंस विभागों के समन्वय एवं समेकित प्रयासों से पूरे प्रदेश में पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणों तथा गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन, व किशोरावस्था में पोषण के संबंध में जागरूकता लाने हेतु प्रचार प्रसार तथा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है । डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण की थीम में सुपोषित भारत, साक्षर भारत,सशक्त भारत, है । पोषण अभियान के अंतर्गत 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों गर्भवती महिलाओं को स्तनपान करने वाली धात्री माता तथा किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार हेतु प्रयास किया जाना है ,उपस्थित गर्भवती महिलाओ को मोटे अनाज का सेवन , आहार,बिहार,दिनचर्या, व उचित परामर्श के साथ निः शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश यादव, फार्मेसिस्ट श्री रामायण प्रसाद कुशवाहा,श्री उमेश मिश्रा, वार्ड ब्वाय अमन हुसैन व चिकित्सालय के सभी कर्मचारी के साथ,प्राथमिक विद्यालय भटवारा खुर्द से प्रधानाध्यापक श्री जय प्रकाश पाल , इंदु देवी,बिनित गुप्ता,अन्य अध्यापक गण , अमरावती व अन्य आगनवाड़ी कार्यकर्ती गण, प्रधान श्री निखिल पटेल,श्री शिव दयाल सिंह,जनप्रतिनिधि, व विद्यालय व आगनवाड़ी के बालक ,बालिकाएं उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
गुरुवार, 14 सितंबर 2023
प्राथमिक विद्यालय भटवारा मे ग्रामीणों को स्वास्थ्य को लेकर किया गया जागरूक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
मैं अमित कुमार सकलडीहा पिछले लगभग 10 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना व असहाय गरीब को न्याय दिलाना.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है।.अमित कुमार सकलडीहा
एडिटर- अमित कुमार ब्लागिंग फ़ेसबुक, इंस्ट्राग्राम,यूट्यूब,जैसे अन्य लिंक पर न्यूज़ का कार्य करते हुए व सबसे अधिक आस्था में कार्य व सामाजिक कार्य मे सदैव समर्पित रहने का कार्य करता है सबका साथ सबका विकास ABR न्यूज़ एजेंसी स्वतन्त्र लेखन करता है।
विज्ञापन व सभीं तरह के समाचार के लिए सम्पर्क कर सकते है।व्हाट्सएप न0 9473743190
इस बेबसाइट को बढ़ाने के लिए आप अपना योगदान दे ,धन्यवाद।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें