पेयजल के लिए तीन घंटे से धरने पर बैठा व्यापार मंडल - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 12 अगस्त 2024

पेयजल के लिए तीन घंटे से धरने पर बैठा व्यापार मंडल

रिपोर्टर/अमित कुमार   सकलडीहा पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण के दौरान जल निगम की भूमिगत पाइप कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया था।पंद्रह दिन से कस्बा सहित आसपास के गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित है। टिमिलपुर से सकलडीहा सधन तिराहा तक सड़क की चौड़ीकरण और नाला निर्माण के दौरान जल निगम की भूमिगत जल निगम की पाइप कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया था।जिसके कारण कस्बा सहित आधा दर्जन गांवों में बीते पन्द्रह दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है।दो दो जेसीबी लगाकर नया पाइप लाइन विछाने का कार्य शुरू कर दिया गया था।परन्तु अभी तक ग्रामीणों को पीने का पानी नही मिल पाया है जिससे कस्बे सहित आधा दर्जन गांव के लोगों को काफी समस्याओं से झूझना पड़ रहा है। इस बाबत एसडीओ ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप का पता चल गया है जो अब पूर्ण रूप से जोड़ भी दिया गया है जो देर शाम तक चालू हो जाएगा परन्तु अभी तक पेयजल आपूर्ति नही हो पाया है वही पेयजल आपूर्ति न चालू होने पर सकलडीहा व्यापार मंडल अध्यक्ष के0के0सोनी के नेतृत्व में व्यापार मंडल कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन के बाद अब धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है वही व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जब तक कस्बे में पेयजल आपूर्ति







शुरू नही किया जाएगा तब तक पूरा व्यापार मंडल पदाधिकारी व कस्बे के सभी ग्रामीण धरने पर बैठे रहेंगे ।इस मौके पर आनंद पांडेय,राधेश्याम जायसवाल,अनिल सेठ, संतोष जायसवाल,अखिलेश जायसवाल,करन सोनी,कांता प्रसाद,आनंद सेठ,राजू,राधेश्याम, गिरधारी जायसवाल,रोशन अली,बरकत अली ,आशीष,गोबिंद सोनकर,इमरान,इकराम,बुल्लू,गोली सेठ,शिव जायसवाल,इस्लाम अली,राकेश ,सूरज,अरविंद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages