रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा सावन माह शुरू होते ही सकलडीहा से गुरूवार को चौथा जत्था बोलबंम के लिये रवाना हुआ।इस दौरान कावरिया बोलबंम का जयकारा लगाते हुए कस्बा के मंदिरों पर पूजा पाठ के बाद रवाना हुए।इस मौके पर कस्बा सहित विभिन्न गांव के कावरिया मौजूद रहे।
सकलडीहा कस्बा, नागेपुर,टिमिलपुर, तेन्दुई, ईटवा, दुर्गापुर, ताजपुर सहित विभिन्न् गांव से हर साल कावरियों का जत्था सावन के पहले सोमवार से पूर्व बोलबंम के लिये जलाभिषेक के लिये जाते है।सकलडीहा कस्बा से चौथा कावरियों का जत्था बोलबंम के लिये रवाना हुआ।इस दौरान कावरिया कस्बा के शिवंमंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, काली माता मंदिर,सम्मे माता मंदिर में मत्था टेकते हुए बोलबंम का जयकारा लगाते हुए रवाना हुए। कोतवाली पुलिस कावरियों का मालाफूल से स्वागत करते हुए बोलबंम के लिये रवाना किया। इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार सिंह, अखिलेश पटवा, संजीव गुप्त, राजन पटवा,जितेन्द्र जायसवाल,सुनील रस्तोगी सहित अन्य शिवभक्त मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें