निष्ठा और विश्वास से अघोर मंत्र का जाप से मिलती मुक्ति - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 7 अगस्त 2024

निष्ठा और विश्वास से अघोर मंत्र का जाप से मिलती मुक्ति

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा अघोरेश्वर महाप्रभु भगवान अवधूत राम का आठवा मूर्ति व चरण पादुका स्थापना दिवस मंगलवार को आदि आश्रम हरिहरपुर में मनाया गया। इस दौरान चौबीस घंटे का अघेार मंत्र का जाप करते हुए फेरी लगाया।

अभेद आश्रम पर सुबह से ही स्थापना दिवस को लेकर भक्तजनो की ओर से श्रमदान करते हुए साफ सफाई के साथ सफल योनी का पाठ, झंडा रोहण का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद भी अनुआयीओ की ओर से अघोरेश्वर महाप्रभु का अघोर मंत्र का जांप करते हुए चौबीस घंटे की प्रभात फेरी शुरू कर दिया। 












आश्रम के साधू शिवाजी सिंह और चन्द्रशेखर साधू ने बताया कि अघोरेश्वर महाप्रभु के मंत्र निष्ठा और विश्वास के साथ जाप करने से सारे कष्ट से मुक्ति मिल जाता है।बुधवार को कार्यक्रम के समापन पर पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा।इस मौके पर अभेद आश्रम के भारतीय पोप पाल सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व प्रधान अमित सिंह,राहुल सिंह, विक्की सिंह, सुभाष चौहान,कमला प्रसाद,इंद्रजीत सिंह, जिताबाबा,अमित कुमार,जयप्रकाश,देवेंद्र प्रताप,केशव,मुन्ना राय, सकलडीहा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता सहित अन्य भक्त मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages