रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहाह पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। चौड़ीकरण के दौरान चंदौली से लेकर मारूफपुर तक सैकड़ों पेड़ों को काटा जा रहा है। सकलडीहा में बीते तीन दिनों से वर्षो पुरानी पेड़ों को काटकर दुकानों के सामने छोड़ दिया गया है। जिसके कारण दर्जनों कारोबारियों का व्यापार पूरी तरह से प्रभावित है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों की ओर से लकड़ी उठाने के नाम पर कोरमपूर्ति किया जा रहा है।
सकलडीहा राजवाहा के समीप खादी ग्राम उद्योग सहित विभिन्न प्रकार की दुकाने है। जहां वर्षो पुरानी पेड़ को सड़क चौड़ीकरण के दौरान काटकर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हेागया है।व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता,श्याम बहादूर,आशीष जायसवाल, शशीकांत सिंह, बाबूजान अहमद ने बताया कि दुकानों के सामने लकड़ी काटकर छोड़ दिये जाने के कारण दुकानदारों को आने जाने में काफी समस्या हो रहा है। ग्राहक भी दुकान पर नहीं पहुंच पा रहे है। विभागीय कर्मचारियों की मनमानी के कारण कारोबार पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें