रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर गांव में बीते तीन दिन पूर्व घर मे सो रहे पिता पुत्र को सांप ने डस लिया। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पुत्र की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर बेटे के शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया गया।वही पिता की दो दिन इलाज के बाद घर लाया गया। घटना को लेकर परिवार में मातम छाया हुआ है।
मनियारपुर गांव निवासी राजकुमार अपने पुत्र राजबिजय (12) के साथ बरामदे में सो रहे थे।रात में सोते समय जहरीले सर्प ने पिता पुत्र दोनों को काट लिया। सर्प दंश से पिता पुत्र की हालत बिगड़ने लगी आनन-फानन में परिजन व ग्रामीण जिला चिकित्सालय ले गए। जहा इलाज के दौरान राजबिजय की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई पूरा कराया। जबकि पिता राजकुमार का दो दिन इलाज के बाद घर लाया गया। पुत्र राजबिजय कि मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि सर्प दंश से किशोर की मौत होगया था। पिता की हालत ठीक होने पर घर चला गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें