स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में नईबाजार विद्यालय का छात्र चयनित - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 4 सितंबर 2024

स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में नईबाजार विद्यालय का छात्र चयनित

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा माध्यमिक शिक्षा की ओर से मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता गाजीपुर में बीते कई दिनों से चल रहा था।सोमवार को  प्रतियोगिता का समापन हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा परिषद चंदैाली की टीम (अंडर 14)में विजेता रहा।टीम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार का छात्र राजन का स्टेट प्रतियोगिता में चयन हुआ है। मंगलवार को विद्यालय के खेल शिक्षक अरूण रत्नाकर सहित अन्य शिक्षकों ने मालाफूल पहनाकर सम्मानित किया।
गाजीपुर में चल रही मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में नईबाजार के  पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा आठवीं का छात्र राजन राय स्टेट प्रतियोगिता में चयन हुआ है। आगामी 5 सितम्बर को स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता मिर्जापुर में होना है। विद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र राजन के चयन होने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान खेल शिक्षक अरुण रत्नाकर ने कहा कि राजन राय ने कबड्डी में जो जीत हासिल कर जिले का मान सम्मान बढ़ा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र यादव,प्रधानाध्यापक जमील अहमद,धर्मराज प्रसाद,ज्योति भारद्वाज,सुरेश,सतीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages