रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा विकास खंड के विभिन्न गांवों के पात्र पचास लाभार्थियों को आवास पूर्ण होने पर मंगलवार को सकलडीहा बीडीओ के के सिंह द्वारा उन सभी लाभार्थियों को उनका गृह प्रवेश कराकर चाभी उपलब्ध कराई गई है। वहीं नए चार पात्र लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस दौरान पीएम आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।बीडीओ के के सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 - 25 के 4 आवास लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और 2023 -24 के 50 लाभार्थियों को गृह प्रवेश व चाभी वितरण किया गया।
प्रधान मंत्री ने नये प्रधान मंत्री आवास सर्वे 2024 के लिए भुवनेश्वर मे एप जारी किया। इसी एप से नये लाभार्थियों का सर्वे कार्य किया जायेगा। इसके पूर्व सभी पात्र लाभार्थियों को ऑनलाइन प्रसारण भी दिखाया गया। इस दौरान एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय,एडीओ आईएसबी हवलदार यादव, एडीओ सहकारिता आशीष सिंह, इस्तखार बाबू, बाबू लाल, रमेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, बिजेंद्र यादव, गुप्तेश्वर राय, महेन्द्र कुमार लहरी,लल्लन राय, सुदर्शन राम सहित अन्य लाभार्थी व उनके परिवार के लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें