आयुष हास्पीटलों के माध्यम से जन मानस को निरोगी बनाना मुख्य लक्ष्य - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 17 सितंबर 2024

आयुष हास्पीटलों के माध्यम से जन मानस को निरोगी बनाना मुख्य लक्ष्य

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालू ने सोमवार की देर शाम कस्बा स्थित नागेपुर में एक होमियों स्टोर के उद्धाटन बतौर मुख्य अतिथि किया।उन्होने कहा कि आयुष विभाग द्वारा प्रदेश की जनता को निरोगी बनाने के लिए मरीजों से जुड़ी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आयुष अस्पतालों के भवन से लेकर दवाओं के रख-रखाव, दवाओं की उपलब्धता,मरीजों के बैठने की व्यवस्था किया गया है।जिससे आमजनों को चिकित्सकीय लाभ लेने में कोई दिक्कत न हो सके। वहीं कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना साकार होने लगी है। आज पूरी दुनियां में भारत का डंका बज रहा है।आगामी वर्ष 2047 तक देश और प्रदेश में आर्थिक समृद्धि सबल हो जायेगी जिसके चलते भारी स्तर पर रोजगार सृजन हो जायेगा। वहीं प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है।आज सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम हो रहा है।जिससे पूरा प्रदेश में चहुंमुखी विकास की किरणें अपना प्रकाश बिखेर रही हैं। कार्यक्रम के आयोजक ने डा0 जयशंकर मिश्रा को अंगवस्त्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।इस दौरान राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय केशवपुर के अधीक्षक डा. शैलेन्द्र पाल, जिला होमियो अधिकारी बजरंगी प्रसाद यादव,डा0धर्मदेव प्रसाद कुशवाहा, संजय पाण्डेय, अजीत पाठक, संतोष सिंह, उदयनाथ तिवारी, विजय चौहान तेन्दुई ग्राम प्रधान, योगेन्द्र सिंह, सुल्तान अहमद, पुष्पक मिश्रा, सुनील राजभर, अंकित गुप्ता सहित अन्य लागों ने माल्यार्पण कर मंत्री का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages