रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा तहसील क्षेत्र के 40 गांवों के 51 तालाबों की निलामी की प्रक्रिया तेज कर दिया गया है।आगामी 12 नवबंर को सकलडीहा तहसील में सुबह दस बजे से निलामी की प्रक्रिया तहसील प्रशासन और मत्स्य विभाग की अधिकारियों की देखरेख में किया जायेगा। निलामी की प्रक्रिया को लेकर मछली पालकों ने तहसील से लेकर गांवों में सेटिंग तेज कर दिया है।आय,जाति और निवास प्रमाण पत्र के साथ ले सकते है हिस्सा
जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे के निर्देश पर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने तहसील सभागार में आगामी 12 नवम्बर को मत्स्य पालन हेतु तालाबों की नीलामी शिविर का आयोजन किया है। यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से 5 बजे तक चलेगी।जिसमे तहसील के 44 गांव के 51 तालाब को नीलाम करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जिन तालाबो का क्षेत्रफल दो हेक्टेयर से अधिक है,। ऐसे तालाबो को मछुआ समुदाय के व्यक्तियों की पंजीकृत व मान्यता प्राप्त सहकारी समितियों को की जाएगी।वही इससे कम क्षेत्रफल के तालाब को उसी गांव के अनुसूचित और अनुसूचित जन जाति के लिए किया जाएगा। यह आवंटन 10 वर्ष के लिए होगा। बोली में शामिल व्यक्ति को एक चौथाई राशि उसी दिन जमा करनी होगी।इसके साथ ही बची हुई 75 प्रतिशत धनराशि 15 दिन के भीतर जमा करना होगा। तभी आवंटन स्वीकृत होगा।उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति तहसील कार्यालय में पहुचकर नीलामी के सम्बंध में जानकारी ले सकता है।
इनसेट में....
इन गांवों के तालाबों की होगी निलामी
मत्स्य पालन हेतु सकलडीहा तहसील के अमावल,कैलावर,बढ़वल खास,तेनुवट,कटसिल,लेहरा,डेढ़ा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें