रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा कस्बा में सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण कार्य आधा अधूरा होने के कारण सड़क पर नाबदान का पानी बह रहा है। जिससे शारदीय नवरात्र में महिलाओं को मंदिर तक जाने में काफी असुविधा होगा।जबकि दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से जलभरॉव की समस्या को दूर करने केा बताया गया था। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए है।
सकलडीहा कस्बा में शारदीय नवरात्र में दुर्गा माता मंदिर पर नवदिवसीय झांकी और रामलीला का देर रात तक आयोजन होता है। कस्बा सहित आसपास के दर्जनों गांव की महिलायें व ग्रामीण दर्शन पूजन व रामलीला देखने के लिये आते है। मंदिर के समीप सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण कार्य आधा अधूरा होने से नाबदान का पानी सड़क पर बह रहा है। व्रती महिलाओं और दर्शन पूजन करने जाने वाले ग्रामीणों केा गंदे पानी से होकर गुजरना होगा।
जबकि दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से उच्चाधिकारियों केा बताया गया था। इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए है। समस्या का समाधान नही होने पर भक्तों में आक्रोश है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, दिलीप गुप्त, पवन वर्मा, नंदन सोनी ने तहसील प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि विभागीय लोगों के माध्यम से शीध्र ही समस्या दूर कराया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें