रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा चंदौली स्थित बृजनंदनी ग्लोबल एकेडमी स्कूल में मंगलवार को धनतेरस और दिवाली की त्योहार को लेकर भगवान राम पर आधारित रामायण कार्यक्रम का मंचन किया गया। रामयाण के मंचन में बच्चों ने जब मंच पर रावण रूप में माता सीता का हरण करके आकाश मार्ग से लेकर जाते समय माता सीता का विलाप के मंचन ने एक बार तो सबको रुला दिया लेकिन जब आगे युद्ध, लक्ष्मण जी को नागपाश, लक्षण मेघनाद संवाद और रावण का अंत सभी को रोमांचित किया। राम लक्ष्मण सीता हनुमान और लक्ष्मी गणेश के रूप में सजे बच्चे सबको अपनी ओर आकर्षित कर दिया।
निदेशक डॉ0 अखिलेश अग्रहरि ने ईश्वर स्वरूप में सजे बच्चों का पूजन करके किया।बच्चों ने शुभ लाभ, शुभ दीपावली, प्राइमरी सेक्शन ने बालमन, सेव ऑर प्लानेट, धनतेरस, से नो प्लास्टिक, सेव द अर्थ, मिडिल सेक्शन ने ग्रीन अर्थ एंड क्लीन अर्थ, जगन्नाथ मंदिर भ्रमण, राम आयेंगे,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी सुरक्षा, राम आगमन, शांति व समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, वसुधैव कुटुंबकम् आदि थीम बच्चों ने विभिन्न कला कृति का प्रदर्शन किया।इस मौक पर डा एन पी सिंह, राजीव अग्रहरी, प्रेमशंकर पाल, सुधींद्र सिंह, साजन जायसवाल, अंकित, विकास, वेद, कुलप्रीत, नमिता, संध्या रानी, अल्पना जायसवाल, विवेक पाठक, विधु मिश्र, नेहा यादव, राम अौतार, राजीव सिंह, प्रीति, कुमकुम तिवारी, अर्चना, अजय मौर्य आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें