रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा डाला महाछठ पर्व को लेकर सुबह से ही एसडीएम अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी डटे रहे। सकलडीहा कस्बा से लेकर भोजापुर और नईबाजार मार्ग पर वाहनों पर रोक लगाया गया था। इसके साथ ही सकलडीहा और चतुर्भुजपुर में सुरक्षा को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया था। इस मौके पर काफी सख्या में सादे व वर्दी में पुलिस पीएससी और गोताखोर तैनात किये गये थे।
सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर सरोवर और चतुर्भुजपुर कॉलेश्वर सरोवर पर डाला महाछठ पर्व को लेकर हजारों की भीड़ जुटती है। भीड़ को देखते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा की ओर से तहसील प्रशासन राजस्व कर्मी सरोवरों पर तैनात किये गये थे। इसके अलावा पुलिस की ओर से कोतवाल संजय कुमार सिंह ने सकलडीहा और चतुर्भुजपुर में सुरक्षा को लेकर कंट्रोल रूप में स्थापित किया था। इसके साथ ही सकलडीहा चंदौली चहनिया व अलीनगर और कमालपुर मार्ग पर भारी वाहनों पर रोक लगाया गया था। सादे डे्रस में महिला पुलिस व जवान तैनात किये गये हुए थे। पूरे दिन महिलाये गीते गाते हुए सरोवर पर जाते समय पुलिस की पीआरबी चक्रमण करती रही। इस मौके पर सीओ रघुराज कोतवाल संजय कुमार सिंह,एसआई धर्मदेव सिंह,देव चौबे, त्रिवेणी तिवारी,राणा यादव,शिव कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
इनसेट में ..........
सौ रूपया पीस बिका गन्ना और महंगा रहा नासपाती
डालाछठ महापर्व पर फलों की दामों में काफी उझाल रहा। सौ रूपया एक पीस गन्ना खरीदने के लिये आस्थावान मजबूर रहे। वही नासपाती सहित अन्य फलों के मंहगा होने के बाद भी खरीदारी के लिये भीड़ लगा रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें