बच्चों को फर्राटा अंग्रेजी के लिये शिक्षकों को प्रशिक्षण - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

बच्चों को फर्राटा अंग्रेजी के लिये शिक्षकों को प्रशिक्षण


रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश पर सोमवार से जिला  शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर अंग्रेजी विषय का  रिमेडियल प्रशिक्षण शुरू किया गया है। डायट के प्राचार्य  विकायल भारती ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शरूआत किया। इस प्रशिक्षण में जनपद के कुल  470 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अंग्रेजी शिक्षकों  का कराया जा रहा है।पाचार्य विकायल भारती ने कहा कि जो बच्चे अंग्रेजी में बहुत कमजोर है।उनके लिए है यह मॉड्यूल विशेष रूप से  तैयार किया गया है।प्रशिक्षण के बाद सभी अध्यापक  अपने अपने विद्यालय में इसे पूरी तन्मयता से क्रियान्वित करें ताकि कमजोर बच्चे  भी कक्षा में अंग्रेजी विषय मं अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान प्रयागराज द्वारा मॉड्यूल तैयार किया गया है।तैयार किए गए मॉड्यूल और कार्यपुस्तिक के विषय आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त संदर्भदाताओं द्वारा  गहन जानकारी दी जा रही है ।  प्रशिक्षण  के नोडल एवं प्रवक्ता देवेन्द्र कुमार  ने बताया कि जनपद के अंग्रेजी विषय के ए आर पी जिन्होंने पूर्व में प्रयागराज में प्रशिक्षण लिया था । उन्हीं के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण दो चरणों में हो रहा है पहले चरण में 235 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को बुलाया गया है । उन्हें  मॉड्यूल और वर्कशीट के साथ साथ  टीचिंग मेथडोलॉजी के बारे में बताया  जा रहा है । इस मौके पर संदर्भदाता मनीष तिवारी ,संदीप दुबे, संजय, चरनजीत , परमानंद  सुरेंद्र नाथ आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages