पीएम श्री पत्रिका संपादन के लिये डायट पर ऑनलाइन गूगल मीट तैयारी - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 21 दिसंबर 2024

पीएम श्री पत्रिका संपादन के लिये डायट पर ऑनलाइन गूगल मीट तैयारी

         

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शुक्रवार को पीएम श्री विद्यालयों पर आधारित त्रैमासिक पत्रिका के संपादन के संदर्भ में डायट प्राचार्य विकायल भारती की अध्यक्षता में ऑनलाइन गूगल मीट का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 20 पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं संबंधित सहायक अध्यापक द्वारा प्रतिभाग किया गया।
भारत शासन के निर्देश के क्रम में पीएम श्री विद्यालयों पर केंद्रित त्रैमासिक पत्रिका का संपादन डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में कराए जाने का निर्देश प्राप्त है। 

इस संबंध में डायट स्तर पर प्राचार्य की अध्यक्षता में संपादक मंडल एवं डायट स्तरीय समिति गठित की गई है।पत्रिका का मुद्रण एवं प्रकाशन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दौली द्वारा कराया जाना है।यह पत्रिका पीएम श्री विद्यालयों में संचालित शिक्षण व्यवस्था एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों का दर्पण होगी। पत्रिका के माध्यम से विद्यालयों की उपलब्धियां एवं शैक्षिक दशाओं को प्रतिबिंबित किया जाएगा, साथ ही पत्रिका के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता एवं मौलिक विचारों की नवीनता, तार्किक सोच को बढ़ावा मिलेगा। इस पत्रिका में  बच्चों के लेख, कविता, कहानी, निबंध, एकांकी, पहेलियां, बाल एवं शिक्षा प्रद चुटकुले, विज्ञान, पर्यावरण, रंगमंच एवं कला, संस्कृति, ड्राइंग , खेल इत्यादि का समेकन किया जाएगा। 

पत्रिका समन्वयक सम्पादक डॉ० जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पत्रिका को डायट स्तर पर चार खंड में सामग्री को रखकर प्रकाशित कराने की योजना  है।  जिसके अंतर्गत प्रथम खंड में संपादकीय, शैक्षिक संदेश, विषय वस्तु, द्वितीय खंड में पीएम श्री विद्यालयों की गतिविधि एवं शैक्षिक पहल, तृतीय खंड में बच्चों के लेख, कविता, निबंध, पहेलियां आदि जबकि चौथे खंड में पीएम श्री विद्यालय केंद्रित लेख, शैक्षिक नवाचार एवं अन्य को सम्मिलित किया जाएगा। पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्र०प्र०अ० को निर्देश दिया गया की पत्रिका संकलन हेतु विद्यालय स्तर पर एक नोडल शिक्षक एवं दो छात्र व दो छात्राओं को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित करें।

नोडल शिक्षक द्वारा समस्त विद्यालयी गतिविधि, शैक्षिक पहल  का फोटोग्राफ सहित संकलन कर प्रधानाध्यापक के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा।विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सामग्री को श्रेणीबद्ध, वर्गीकृत कर फुट नोट के साथ डायट के संपादक मंडल को उपलब्ध कराया जाएगा।एसआरजी अनिता कुमारी द्वारा पत्रिका को लेकर सभी प्रकार प्रधानाध्यापकों की जिज्ञासा को शांत कराया गया।उन्होंने पीएम श्री विद्यालयों में सहयोगात्मक ढंग से कार्य करते हुए शैक्षिक परिवेश समृद्ध करने एवं मिलजुलकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।इस दौरान अख्तर आजाद, उषा, रजनी, सुनील कुमार,प्रिती सिंह, स्वाति सिंह, प्रिया रघुवंशी आदि गूगल मीट में जुड़ी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages