राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए कई विभागों को दिया गया निर्देश - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए कई विभागों को दिया गया निर्देश


रिपोर्टर/अमित कुमार

कम राजस्व वसूली वाले विभागों पर नाराज हुए जिलाधिकारी

शासन की मंशा के अनुरूप कर-करेत्तर राजस्व वसूली के कार्य में लाये तेजी/जिलाधिकारी 

भूमि सम्बन्धित विवादों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया/जिलाधिकारी

चन्दौली जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की, बैठक में मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने,आर0सी0 का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये गये। 


बैठक में बताया कि वाणिज्य (जीएसटी) कर विभाग, आबकारी विभाग,स्टांप रजिस्ट्रेशन,परिवहन विभाग, मण्डी का लक्ष्य के अनुसार कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यों में तेजी लाकर शत प्रतिशत वसूली में वृद्धि हेतु निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जायेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप राजस्व वसूली व प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर (जीएसटी) विभाग की समीक्षा की तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाही व राजस्व वसूली में शिथिलता बरती जा रही है।जिस पर जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर अधिकारी को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दियें। 

इस दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रवर्तन की कार्यवाही में खानापूर्ति का कार्य न करें जिम्मेदारी के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध मदिरा के बिक्री पर प्रतिबन्ध और दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।उन्होंने कहा कि राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए, जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए किसी भी हाल में आम जनता के साथ अन्याय न होने पाए।भूमि सम्बन्धित विवादों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित की जाए। 


बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि०रा० सुरेन्द्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, एआरटीओ, आबकारी अधिकारी, खान अधिकारी, अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा,चकबंदी विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages