फ्रॉड काल व फर्जी संदेशों को पहचान से डिजिटल अरेस्ट मिलेगी मुक्ति जागरूक - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 15 दिसंबर 2024

फ्रॉड काल व फर्जी संदेशों को पहचान से डिजिटल अरेस्ट मिलेगी मुक्ति जागरूक

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शनिवार को चौथे और अंतिम  चरण का तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण संपन्न हुआ । यह प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक  विद्यालयों के 100 शिक्षकों को दिया गया।अंतिम चरण के प्रशिक्षण के  समापन के साथ ही कुल 400 माध्यमिक एवं बेसिक  अध्यापकों का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ ।
प्रशिक्षण में सुरक्षा एवं संरक्षा, सड़क  सुरक्षा एवं यातायात ,यौन शोषण से संबंधित मॉड्यूल, विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, साइबर सुरक्षा एवं संरक्षा, आपदा प्रबंधन  विषय पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया । डायट प्राचार्य विकायल भारती ने कहा कि  यह प्रशिक्षण आपदाओं से कैसे निपटा जाय यह सीखने में मदद करेगा ।  सभी शिक्षक स्वयं सीखे और विद्यालयों में  बच्चों को सिखाने में  पूरा समय दें ।  प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रोशन कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात विषय पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। इसी प्रकार  प्रवक्ता देवेन्द्र कुमार ने साइबर सुरक्षा पर   महत्वपूर्ण सत्र लेते हुए सभी शिक्षकों को बताया कि डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचा जाएं फ्रॉड काल अथवा फर्जी संदेशों को पहचान कैसे की जाएं, मोबाइल में अश्लील सामग्री देखने से बच्चों को कैसे बचाए आदि की जानकारी शिक्षकों को उनके ही मोबाइल पर स्वयं कराकर बताई गई। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस  जैसे चैटजीपीटी, copilot के प्रयोग  और सावधानियों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। डॉ0 स्वाती राय,एवं डॉ0 बैजनाथ पाण्डेय द्वारा विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता,यौन शोषण से संबंधित मॉड्यूल , सुरक्षा एवं संरक्षा आदि विषयों पर गहन जानकारी दी गई। डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए ।सभी शिक्षकों द्वारा विभिन्न सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण  में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया और सीखने में गहरी रुचि दिखाई गई। प्रशिक्षण के अंत में   सभी शिक्षकों से फीडबैक सेशन कराते हुए  प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इस प्रशिक्षण  आलोक पांडेय, समर बहादुर सिंह, अर्चना राय  इत्यादि अध्यापकों ने प्रतिभाग किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages