मांगों के समर्थन में भाकपा माले का तहसील पर धरना प्रदर्शन लामबंद - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 21 दिसंबर 2024

मांगों के समर्थन में भाकपा माले का तहसील पर धरना प्रदर्शन लामबंद


रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा भाकपा माले की ओर से शुक्रवार को विभिन्न पांच सूत्री मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाकपा माले नेताओं ने दंबगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी के नाम पांच सूत्री मांग पत्र सौपा। धरना प्रदर्शन करने वालों ने चेताया कि मामले का शीध्र समाधान नहीं होने पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जायेगा।

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि ग्रामसभा रानेपुर के मौजा जगरनाथपुर स्थित आराजी नंबर 32/1की भूमि जयप्रकाश निवासी रानेपुर की भूमिधरी भूमि है।  जिस पर ओ मकान बनाना चाहते हैं किंतु गांव के कुछ दबंग  व्यक्ति जबरदस्ती मकान बनाने से रोक दे रहे हैं।जबकि भूमि की धारा 24 की कार्रवाई, फील्ड बुक की कार्यवाही पूर्ण हो गई है। तीन-तीन बार पैमाइश पूरी करने के लिए बावजूद भी मनमानी किया जा रहा है।इसके अलावा ग्राम सभा पपौरा के आराजी नंबर 285,286 की बिना हदबंदी कराए निर्माण को रोके जाने की मांग किया।

वही करजरा हत्या कांड की पीड़िता को आवास सहित उनके घर के ऊपर से गुजरे जर्जर बिजली के तार को हटाए जाने सहित ग्राम सभा नांदी की दलित बस्ती में भारी जल जमाव के स्थाई हल के लिए नाली का निर्माण कराने की मांग किया।अंत में नायब तहसीलदार आरिफ अंसारी और दिनेश चन्द्र शुक्ल को पांच सूत्री मांग पत्र सौपा।इस मौके पर श्रवण मौर्य, मुन्नीलाल राम,शशीकांत सिंह,जिला सचिव अनिल पासवान,राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह, आर वाई ए नेता धर्मेंद्र मौर्य, इंद्रजीत मौर्य, रमेश राय, उमानाथ चौहान,श्यामदेयी,प्रमिला मौर्य,तुफानी गोंड आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages