सात दशक बाद भी डैना मनियारपुर नही हो पाया पक्की सड़क मांग - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 20 जनवरी 2025

सात दशक बाद भी डैना मनियारपुर नही हो पाया पक्की सड़क मांग

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा विकास खण्ड के डैना से मनियारपुर तक दो किलोमीटर सड़क आज भी कच्ची मिट्टी की है। राजवाहा की पटरी की यह सड़क लोगो के लिए मुसीबत बनी हुई है। लेकिन इस ओर न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है। और न ही कोई अधिकारी। इससे दर्जनो गांवो के लोगो आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। कई बार ग्रामीणों की ओर से मांग किये जाने के बाद भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि अनजान बने हुए है। जिसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।

सकलडीहा राजवाहा की पटरी पर सकलडीहा से डैना गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पक्की पीच सड़क बनी है।लेकिन डैना से मनियारपुर तक करीब 2 किलोमीटर सड़क आज भी कच्ची मिट्टी की है। जबकि मनियारपुर के बाद पक्की सड़क बनी हुई है। यदि यह 2 किलोमीटर सड़क बन जाती तो दर्जनो गांवो के साथ ही सड़क पर आवागमन करने वाले बाहरी यात्रियों को काफी सुविधा होती। लेकिन आज तक यह सड़क कच्ची मिट्टी की है। जिसपर चलना काफी मुश्किलों भरा है। बरसात के दिनों में तो काफी फजीहत होती है। सबसे अधिक परेशानी तो मरीज,वृद्ध,महिला और बच्चो को होती है।जो इसपर चलने में कराह देते है। ग्रामीण राहुल सिंह, नितिन तिवारी,श्यामसुंदर सिंह ने जल्द सड़क बनवाने की मांग किया है।चेताया कि सड़क नही बनी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages