कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता में खड़ेहरा की टीम बना विजेता - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 20 जनवरी 2025

कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता में खड़ेहरा की टीम बना विजेता

     

रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा सकलडीहा इंटर कॉलेज में बीते बुधवार से ओमजी ब्रदर्स के तत्वाधान में कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को खड़ेहरा और जनता हास्पीटल के बीच मैच खेला गया।  बतौर मुख्य अतिथि भानू सिंह चौहान भाजपा नेता ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर दर्शकों की काफी भीड़ जुटा रहा। क्रिकेट मैच जनता हास्पीटल और खड़ेहरा टीम के खिलाड़ियों के बीच हुई। 

पहले टॉस जीतकर खड़ेहरा की टीम ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। जनता हास्पीटल सिरोहुपुर की टीम ने 10 ओवर में 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गये। वही खड़ेहरा गांव की टीम ने 8 ओवर में चार विकेट खोकर 77 रन बनाकर जीत हासिल किया। मुख्य अतिथि भानू सिंह चौहान भाजुयूमों मंत्री ने कहा कि खेल का उत्सावर्धन के लिये प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। आज प्रदेश के खिलाड़ी देश ही नही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे है। खेल को हार जीत की भावना से नही देश हित की भावना से खेले। इस मौके पर अध्यक्ष सनी राय,रामानंद राय, सूरज राय,संतोष राय,शुभम उर्फ गोलू,सूरज राय,भल्ला सेठ,रितेश,सनी आदि मौजूद रहे।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages