रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर मेरा संपत्ति मेरा अधिकार के तहत पांच गांव के ग्रामीणों को 317 घरौनी प्रपत्र का वितरण किया गया। इसके पूर्व प्रधानमंत्री का संबोधन को अधिकारी और ग्रामीणों ने सुना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील सिंह विधायक सैयदराजा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार गांव गिरॉव के गरीबों के हित में नयी नयी योजना बनाकर लाभ देने का काम किया है। 70 साल में जो कांग्रेस ने नही किया। आज भाजपा की सरकार दस साल में किया है। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत हर मां बाप को अपना अधिकार और आत्म सम्मान दिया है। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि घरौनी प्रमाण पत्र के माध्यम से गरीब परिवार के लोग बैंकिंग सेवा के माध्यम से मुद्रा लोन व विजनेस लोन लेकर अपनी जीवन में बड़ा बदलाव कर सकते है। इसके पूर्व बीडीओ विजय कुमार सिंह और ब्लॉक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत गांव में जमीन का विवाद समाप्त होगा।
अंत में सकलडीहा,नागेपुर,टिमिलपुर,ईटवा और तेन्दुई गांव के 317 ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र अतिथियों और अधिकारियों की ओर से वितरण किया गया। इस मौके पर बीडीओ विजय कुमार सिंह,ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह,एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, सचिव संदीप गुप्ता,राजस्व निरीक्षक विजय बहादूर सिंह,लेखपाल राजेश पासवान, मंडल अध्यक्ष जेपी चौहान, प्रधान मंजू वर्मा,सुरेन्द्र यादव,अमित सिंह,अशोक कुमार,गुलाब मौर्या सहित अन्य रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें