रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा कस्बा में प्रमुख नालों का निर्माण कार्य अधूरा होने पर जलभरॉव और जल निकासी की समस्या बनी हुई है। जबकि जिला पंचायत से मनरेगा के तहत नाला निर्माण कार्य होने का दावा किया जाता है। बुधवार की देर शाम सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह एसडीएम और बीडीओ के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक ने निर्माण कार्य में भारी घालमेल का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया है।
जिला पंचायत की ओर से नागेपुर गांव में पांच प्रमुख नाला वर्ष 2020/21 और 22 में लाखों रूपये से कराये जाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन मौके पर निर्माण कार्य हुआ ही नही है। यही नही पुन: दूसरे निधि से सकरा नाला का निर्माण करा दिया गया है। इसके बाद भी कस्बा में जलभरॉव की प्रमुख समस्या बनी हुई है। ग्रामीण और कस्बावासियों की समस्या को लेकर सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव बुधवार की देर शाम अधिकारियों के साथ प्रमुख नालों का निरीक्षण किया।
विधायक ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में भारी धांधली किया गया है। अधूरा कार्य पूरा नही होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया है। इसके साथ ही सकलडीहा कस्बा, नागेपुर, टिमिलपुरत, तेन्दुई सहित अन्य गांवों में जलभरॉव व नालियों की साफ सफाई और टिमिलपुर की प्राचीन शिव सरोवर की साफ सफाई कराने की मांग किया। इस मौके एसडीएम मनोज पाठक, बीडीओ अरूण कुमार पांडेय, ज्वाइंट बीडीओ केके सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें