रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा सावन माह में कावरियों का जत्था गुरूवार को सकलडीहा कस्बा से बैजनाथ धाम के लिये रवाना हुआ। इसके पूर्व कावरियों ने कस्बा के प्राचीन मंदिरों पर दर्शन पूजन करते हुए बोलबंम का नारा लगाते हुए रवाना हुए। व्यापारी नेता अमित कुमार ने सभी कावरियों को पैर छू कर आर्शिवाद प्राप्त किया।
सकलडीहा कस्बा, तेन्दुईपुर, ताजपुर, टिमिलपुर, नागेपुर, ईटवा, दुर्गापुर सहित अन्य गांव से कावरियों का जत्था हर साल बाबा बैजनाथ धाम में दर्शन पूजन व जलाभिषेक के लिये जाते है। इसके पूर्व कावरियों द्वारा चतुर्भुजपुर स्थित कॉलेश्वर महादेव मंदिर और कस्बा के टिमिलपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन पूजन और जलाभिषेक करते है। कावारियों का आस्था है कि बाबा बैजनाथ धाम के दर्शन पूजन व जलाभिषेक से सारे कष्ट दूर हो जाते है। व्यापारी नेता अमित कुमार ने मुन्नू जायसवाल, ऋषभ मोदनवाल, अखिलेश पटवा, राजन, सोनू पांडेय आदि कावरियों का पैर छू कर आर्शिवाद प्राप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें