रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा पीजी कॉलेज में मंगलवार को एमए चर्तुथ समेस्टर के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रारंभ किया गया। इस मौके पर छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार पांडेय प्राचार्य ने कहा कि संघर्ष ही जीवन है । आपको यह सोच कर चलना है कि हमें अपने लक्ष्य के प्रति सदा आगे रहना है । क्योंकि यह जो विदाई हो रही है।
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार पांडेय प्राचार्य ने कहा कि संघर्ष ही जीवन है । आपको यह सोच कर चलना है कि हमें अपने लक्ष्य के प्रति सदा आगे रहना है । क्योंकि यह जो विदाई हो रही है।
यह विदाई नहीं आगे बढ़ने का एक और मौका है। छात्रों की कामयाबी ही शिक्षकों का सम्मान होगा। जीवन में आप सभी छात्रों के लिये महाविद्यालय का दरवाजा सदैव खुला रहेगा। वही हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव ने सभी छात्रों को शुभकामना देते हुए लक्ष्य को हासिल करने का आवाहन किया। अंत में छात्र छात्रों को मालाफूल और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ दयाशंकर सिंह यादव, डॉ मनीष राय ,डॉ प्रीतम उपाध्याय , अजय यादव ,छात्रसंघ महामंत्री राहुल राजभर ,मेहताब अली,कुलदीप चौहान सहित अन्य मौजूद रहे। संचालक मोहम्मद आजाद आलम ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें