रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा विकास खंड के बसंतपुर गांव में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर गांव की साफ सफाई सहित अन्य समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज कराया था। डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे के निर्देश पर मंगलवार को एडीओ पंचातय बजरंगी पांडेय बसंतपुर गांव का औचक निरीक्षण किया। गांव में गंदगी का अंबार और सचिवालय का साफ सफाई नही होने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए डीपीआरओ के निर्देश सचिव को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही सफाई कर्मी उमाशंकर को ब्लॉक से कार्यमुक्त कर दिया गया है। विभागीय कार्रवाई से सचिव और सफाई कर्मियों में खलबली मची है।
शासन की ओर संचारी कार्यक्रम के तहत गांवों में नियमित साफ सफाई व सामुदायिक शौचालय को साफ सुथरा रखने का निर्देश है। इसके साथ ही पंचायत भवन पर पंचायत सहायक और सचिवों को मौजूद होकर ग्रामीणों की समस्या को दूर करने का निर्देश है। इसके बाद भी सफाई कर्मी से लेकर पंचायत सहायक और सचिव अनजान बने हुए है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया। आईजीआरएस के माध्यम से मिली शिकायत का डीपीआरओ के निर्देश पर एडीओ पंचायत बसंतपुर गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालय से लेकर पंचायत भवन और गांव में गंदगी का अंबार पाया गया।
इसके साथ ही सफाई कर्मी के गांव में नही आने के शिकायत ग्रामीणों द्वारा किये जाने पर तत्काल प्रभाव से सफाई कर्मी उमाशंकर को कार्यमुक्त कर दिया गया। गांव में घोर लापरवाही पर सचिव को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि आईजीआरएस की शिकायत की जांच किया गया। लापरवाही पर सफाई कर्मी को ब्लॉक से हटा दिया गया है। इसके साथ ही सचिव को नोटिस जारी किया गया है। लगातार निरीक्षण कर अन्य गांवों की साफ सफाई कार्य की जांच किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें