मत्स्य पालन के लिये सात लाख तक बोली गयी पोखरा का निलामी - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 26 जुलाई 2023

मत्स्य पालन के लिये सात लाख तक बोली गयी पोखरा का निलामी

रिपोर्टर/अमित कुमार  सकलडीहा तहसील की 29 गांवों के विभिन्न तालाबों की मंगलवार को तहसील सभागार में गहमागहमी के बीच निलामी की प्रकि्रया कराया गया। इस दौरान कुल 24 तालाबों की निलामी प्रकि्रया संपन्न हो पाया। जेगुरी गांव की सात लाख की सबसे अधिक का बोली लगाकर मछली ठेकेदारों ने पट्टा आवंटन कराया। इस मौके पर धरहरा गांव की एक तालाब की निलामी को लेकर काफी हो हल्ला मचा।

तहसील क्षेत्र के जनौली, रामरूपदासपुर, गद्दोचक, कमालपुर,कथकौलिया, आवाजपुर, रैथा, खगवल, अमावल, खुचमा, नरायनपुर, इब्राहिमपुर,चांदपुर, फेसुड़ा, जेगुरी, बरंगा,ताजपुर, भोजापुर,कैथी, ओरवा, धरहरा,सेवढ़ी,कैली आदि गांव की तालाब पट्टा आवंटन को लेकर सुबह से ही पट्टा आवेदकों की भीड़ जुटने लगा था। एसडीएम मनोज पाठक व तहसीलदार विकासधर दूबे के निर्देश पर नायब तहसीलदार आरिफ अंसारी के देखरेख में पट्टा आवंटन की प्रकि्रया एक चौथाई देकर बोली शुरू कराया गया।

इस दौरान जेगुरी गांव की सबसे अधिक सात लाख की बोली लगाया गया। अंत में धरहरा गांव के एक तालाब का वर्षो से मंडी समिति द्वारा आवंटन की प्रकि्रया किया जाता था। जिसका ग्राम सभा की ओर से हो हल्ला मचाने पर आवंटन की प्रकि्रया कराया गया। इस दौरान करीब आठ लाख की राजस्व जमा कराया गया।  नायब तहसीलदार आरिफ अंसारी ने बताया कि पन्द्रह दिन बाद शेष धनराशी पट्टाधारकों से जमा कराया जायेगा। इस मौके पर मत्स्य इंस्पेक्टर रामलाल,रजिस्टार रामप्रवेश, अजय बहादूर सिंह, लेखपाल चन्द्रभूषण, ओमप्रकाश, सहित मत्स्य जीव समिति के सदस्य मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages