रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा नरायनपुर से संचालित सकलडीहा राजवाह में पानी पूरी क्षमता से नहीं छोड़े जाने पर किसानों की फसल बर्बाद हो रही है । शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने मौन साधे हुए है । बुधवार को किसानों ने राजवाहा में पूरी क्षमता के साथ पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर के विरोध जताया। चेताया शीघ्र समस्या का समाधान ना होने पर किसान आंदोलन के लिये सड़क पर उतरेंगे।
किसानों ने आरोप लगाया कि सकलडीहा विधान सभा में किसानों से लेकर आम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। सकलडीहा राजवाड़ा से सरेहुआ कला,रूपेठा, सरेहुआ खुर्द, ताजपुर, हरिहरपुर, लेहरा, बलारपुर ,सकलडीहा, ईटवा, अमावल, ओनावल, मनियारपुर, रैपुरा, खोर, नोनार, तुलसी आश्रम सहित दर्जनों गांव के हजारों किसानों की सिंचाई होती है। पिछले कई दिनों से राजवाहा मे पानी नहीं होने से सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। यही नहीं रोपाई की गई फसल सूख रही है ।
जिसके कारण किसानों की मेहनत से लेकर आर्थिक नुकसान हो रहा है। शिकायत के बाद ही क्षेत्रीय विधायक से लेकर विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए हैं। आक्रोशित किसानों ने राज बाहों में पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर के विरोध जताया । इस मौके पर विरोध जताने वालों में कल्लू पांडेय, बनारसी, दीपक, लल्लन राय, देवलाल, धर्मेन्द्र सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें