डोर टू डोर मतदाता सूची का बीएलओ करे सत्यापन: एसडीएम - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

डोर टू डोर मतदाता सूची का बीएलओ करे सत्यापन: एसडीएम

 


रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा आगामी दिनों होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची का सत्यापन कार्य तेज होगया है। बुधवार को एसडीएम मनोज पाठक सहायक निर्वाचन अधिकारी ने समस्त ईआरओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डोर टू डोर मतदाता सूची का सर्वे और मृतक मतदाताओं का नाम हटाने का निर्देश दिया। चेताया कि सर्वे कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगा।

जिलाधिकारी के निर्देश पर मतदाता सूची से लेकर बूथ और बूथों की संख्या बढ़ाने की कवायद तेज कर दिया गया है। एसडीएम मनोज पाठक ने सभी ईआरओ बीडीओ, सीडीपीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ बैठक करके मतदाता सूची का डोर टू डोर सत्यापन कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जो बूथ जर्जर या सुविधा नहीं है। उन्हें चिन्हित कर अवगत कराने को बताया।

इसके साथ ही मतदाता सूची में डबल नाम, मृतक और दूसरे स्थान पर सिफ्ट करने वालों मतदातों को चिन्हित कर हटाने का निर्देशित किया। इसके अलावा 18 वर्ष के मतदाताओं का सूची में नाम दर्ज करने का निर्देश दिया। इस मौके पर तहसीलदार विकासधर दूबे, नायब तहसीलदार आरिफ अंसारी, बीईओ अवधेश कुमार राय, सीडीपीओ, अवधेश सिंह, मीना गुप्ता, बीडीओ केके सिंह, प्रमोद गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages