रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश में चौमुखी विकास हो रहा है। हर युवाओं को नौकरी और रोजगार मिल रहा है। सोमवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह डेढ़गांवा स्थित एस.एन कैम्प कार्यालय पर एक कार्यक्रम के उद्धाटन समारोह में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगामी 2024 में फिर से भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
भाजपा सरकार में महिला से लेकर किसान, नौजवान, गरीब, छात्र और उद्यमियों का चौमुखी विकास हो रहा है। आज महिलायें और व्यापारी सुरक्षित है। अंत में पौध रोपण कार्यक्रम में भाग लेने का आवाहन किया। इस मौके पर विनोद श्रीवास्तव,ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह, मंटू पांडेय, उपेन्द्रनारायण सिंह,अमरनाथ खरवार,संजय सिंह,गुड्डु सिंह सहित अन्य मौजदू रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें