रिपोर्टर/अमित कुमार
वाराणसी अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके अलावा सावन के मद्देनजर उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए ताकि किसी श्रद्धालु को कोई परेशानी न होने पाए। इस दौरान उन्होंने लोक कल्याण की कामना के साथ बाबा का जलाभिषेक किया।
काल भैरव मंदिर में उतारी आरती
सर्किट हाउस से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला सीधे श्रीकाल भैरव मंदिर पहुंचा। यहां उन्होएँ काल भैरव का आशीर्वाद लिया और उनकी विधिवत आरती उन्हें तेल अर्पित किया। यहां उन्होंने मंदिर के पुजारियों से वार्ता की और सावन को देखते हुए सुविधाओं के सम्बन्ध में बात कि क्योंकि बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के पहले लोग काशी के कोतवाल का दर्शन अवश्य करते हैं।
बाबा विश्वनाथ का किया जलाभिषेक
यहां से उनका काफिला सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। यहां उन्होंने लोक कल्याण की कामना के साथ तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का विधिवत जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने श्रावण मास के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने देने की अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाबा भक्तों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही पंखा-कूलर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। जिससे बाबा भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें