रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशन में शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर डायट प्राचार्य डा. माया सिंह की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षक संकुल के विद्यालयों को निपुण विद्यालय का लक्ष्य प्राप्त करने का दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर डीआईओएस, समस्त बीईओ और एसआरजी व एलएलएफ सहित डायट के मेंटर मौजूद रहे।
प्राचार्य डा० माया सिंह ने बताया कि शिक्षक संकुल की कार्यशाला आगामी 18,19,20जुलाई में कराई जाएगी ।
जिसमें जनपद के प्रत्येक संकुल के विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने की महानिदेशक के निर्देशों से अवगत कराया गया। समस्त बीईओ,एआरपी एवं शिक्षक संकुल एक टीम भावना के तरीके से कार्य करने व लक्ष्य को पूरा करने को बताया। इसके लिये डायट के सभी मेंटर पूरा सहयोग करने को बताया। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से प्राप्त करना है और समस्त न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापकों शिक्षकों ब्लॉक के सदस्यों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से करते रहे । जिससे सूचना सभी को निर्धारित समय तक मिल जाए करें। शिक्षक संकुल की मासिक बैठकों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से आयोजन किया गया।
प्रभावी शिक्षण तथा कक्षा अनुरूप अधिगम को जिससे शारीरिक मानसिक विकास करे। निपुण विद्यालय बनाने हेतु स्कूल बेस्ड एसेसमेंट के महत्व के बारे में चर्चा किया। विद्यालय के टूल किट का प्रयोग करते हुए बेस्ट शिक्षक संकुल बनने में सहायक सिद्ध हो। बीआरओ राजेश चतुर्वेदी ने कहा हमे निपुण विद्यालय के साथ साथ सम्मान भी देना है । लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन द्वारा निपुण भारत बनाने मिशन को प्राप्त करने के लिए एलएलएफ किस प्रकार से जिले में सहयोग करेगा । एल एल आर के मिशन और विजन को स्पष्ट तरीके से रखा गया । इस मौके पर नीरज कुमार पांडे, बीईओ अवधेश राय, सुरेन्द्र सहाय, राम टहल, नागेन्द्र सरोज, राजेश चतुर्वेदी, समन्वयक मनोज सिह, प्रवक्ता रोशन सिंह, जयन्त कुमार सिंह, लिली श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें