रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा केंद्र सरकार लगातार गरीबों को आवास मुहैया कराने में लगी हुई है। इस क्रम में शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में 7 गांवों के कुल 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी वितरित की गई। आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।
ब्लॉक सभागार में आवास वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। पूर्वी मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर गरीबों को अपनी छत मुहैया कराई जा रही है। इस मौके पर भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला महामंत्री विजय गुप्ता, आशीष जायसवाल, रोहित कुमार,प्रेम शंकर पांडेय, एडीओ आवास हवलदार सिंह यादव, लाभार्थी रीता देवी, फूला राय व निशा सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें