रिपोर्टर/अमित कुमार
चन्दौली महादेव का अतिप्रिय महीना सावन शुरू हो चुका है। झारखण्ड के देवघर स्थित बैजनाथ धाम कांवड़िया भारी तादात में जा रहे हैं। दिल्ली-हावड़ा रुट के सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शन पीडीडीयू नगर पर भी कावड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी है क्योंकि इस जंक्शन से जाने वाली कई ट्रेंने बैजनाथ धाम के करीब स्थित सुल्तानगंज स्टेशन से होकर गुजरती हैं। ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी पूरी तन्मयता से यहाँ मुस्तैद है। कावड़ियों की सुरक्षा और सहायता के लिए 24 पॉइंट जंक्शन पर चिह्नित किए हैं और यहाँ सवां स्पेशल ड्यूटी लगाईं गई है।
बोल बम और हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा है जंक्शन
बैजनाथ धाम सावन को पहले सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए कावड़ियों का जत्था जाना शुरू हो गया है। ऐसे में सुल्तानजंग जाने वाली ट्रेनों के समय पर प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। चारों तरफ बोल बम और हर हर महादेव का जयघोष सुनाई दे रहा है। श्रद्धालुओं के साथ कोई अनहोनी न हो और वो आसानी से अपने गंतव्य को जा सकें इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ जंक्शन पर मुस्तैद हैं।
चिह्नित हुए हैं 24 ड्यूटी पॉइंट्स
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी डीडीयू जंक्शन सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म पर ट्रेनों के आने के समय आम यात्रियों और कावड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस बता का ख्याल रखा जा रहा है। ट्रेन में जिन लोगों का टिकट है वो अपनी सीट पर बैठ सकें इसका भी ख़ास ध्यान दिया जा रहा है। पूरे जंक्शन पर 24 पॉइंट आरपीएफ और जीआरपी ने चिह्नित किए हैं। जहां ट्रेनों के आने पर सुरक्षाकर्मी ड्यूटी दे रहे हैं साथ ही लोगों की मदद भी ट्रेन में चढ़ने के लिए की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें