रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा शासन के निर्देश पर तत्कालीन बीडीओ अरूण कुमार पांडेय का गैर जनपद स्थानातंरण होगया है। जिसके कारण सोमवार को होने वाली मनरेगा का करोड़ों का भुगतान डंप होगया। जिसे लेकर कार्यदायी संस्था के ठेकेदार परेशान है। वही जिला प्रशासन की ओर से केके सिंह को सकलडीहा बीडीओ का चार्ज दिया गया है। वही धानापुर बीडीओ विजय कुमार को सकलडीहा ब्लॉक का मनरेगा कार्य का प्रभारी बनाया गया है।
जिले में सकलडीहा बीडीओं सहित तीन बीडीओ का गैर जनपद स्थानांतरण होगया था। लेकिन कुछ बीडीओ के स्थानांतरण को लेकर उहापोह की स्थिती बनी हुई थी। अंतत: सकलडीहा सहित अन्य बीडीओ के गैर जनपद में ज्वाईन कर लेने से उहापोह की स्थित समाप्त होगया। बीडीओ के स्थानांतरण होने से सकलडीहा ब्लॉक में मनरेगा के तहत करोड़ों का भुगतान डंप हो जाने से कार्यदायी संस्था के ठेकेदार परेशान है। सुबह से लेकर शाम तक भुगतान को लेकर दबाब बनाते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें