सकलडीहा और नागेपुर में नालों की हुई साफ सफाई - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

सकलडीहा और नागेपुर में नालों की हुई साफ सफाई



रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव बीते बुधवार को कस्बा में नालों की साफ सफाई नही होने पर नाराजगी जताया था। इस क्रम में बीडीओ केके सिंह के निर्देश पर सोमवार को दर्जनों साफ सफाई कर्मी लगाकर सकलडीहा और नागेपुर में मंदिर के समीप नालों की साफ सफाई कराया गया। इसके बाद भी जलभरॉव की समस्या बनी हुई है।
सकलडीहा,नागेपुर और टिमिलपुर गांव सभा के बाहा और नाला व गढ़ई को भू माफिया और प्लाटरों द्वारा सत्ता का हनक दिखाकर पाट दिया गया है।

जिसके कारण कस्बा में बरसात होने पर सड़क से लेकर कस्बा  व शिक्षण संस्थानों में जलभरॉव की स्थिती उत्नन्न हो जाता है। बीते बुधवार को ग्रामीणों की शिकायत पर सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह एसडीएम व बीडीओ के साथ नागेपुर व सकलडीहा में नालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई नाला कूड़ा करकट से पटा पड़ा था। यही नही लाखों रूपये खर्च करके बनाया गया नव निर्मित नाला से पानी ओवर फ्लो होकर बह रहा था।

पांच प्रमुख नालों का निर्माण कराये भुगतान कराये जाने की बात भी सामने आया।यही नही प्रधानों द्वारा प्राइवेट कर्मचारियों को नौ हजार में साफ सफाई कराये जाने का ठेका देकर सफाई कर्मी को फ्री छोड़ दिये जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया। जिसे लेकर विधायक ने नाराजगी जताते हुए आन्दोलन व जांच की मांग किया था। इस क्रम में दर्जनों सफाई कर्मियों को लगाकर नालों की साफ सफाई कराया गया। इस बाबत बीडीओ केके सिंह ने बताया कि रोस्टर लगाकर नालों की सफाई शुरू करा दी गयी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages