रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा के चतुर्भुजपुर स्थित महाकालेश्वर मंदिर में सावन माह के दूसरे सोमवार को कावरियों व श्रद्धालुओं के जलाभिषेक और दर्शन पूजन हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए किया। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार राय व तहसीलदार विकासधर दूबे पुलिस फोर्स के साथ मंदिर पर डटे रहे। जलाभिषेक के दौरान कावरिया लाइन लगाकर दर्शन पूजन किया।
सकलडीहा कस्बा के प्राचीन शिव मंदिर और कॉलेश्वर चतुर्भुजपुर व जामडीह के जामेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को दूसरे सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न गांव और कस्बा के शिव भक्त महिलायें और कॉवरियों ने सुबह से मंदिर के पट खुलते ही जयकारा लगाते हुए दर्शन पूजन किया। सुबह से ही एसडीएम मनोज पाठक, सीओ राजेश कुमार राय तहसीलदार विकास धर दूबे व कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या पुलिस व राजस्व टीम के साथ दर्शनार्थियों की सुरक्षा में डटे रहे।
व्रती महिलाओं से लेकर कावरियों ने क्रमवद्ध होकर मंदिर में दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के दौरान पीडीडीयू-पटना रेलखंड के किनारे स्थित कॉलेश्वर नाथ मंदिर पर आने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रेंनें काशन पर चलाई गयी। कारण कि यहां फुट ओवरब्रिज न होने से पैदल ही श्रद्धालु रेलवे लाइन पार कर बाबा को जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। इसके अलावा संत डगरिया सरकार, सकलडीहा कस्बा के प्राचीन शिव सरोवर और जामडीह में जामेश्वर महादेव का दर्शन पूजन भक्तों ने विधि विधान से किया। तहसीलदार विकास धर दूबे कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या, लेखपाल रंजना सिंह, पूजा राय, सचिव महेन्द्र यादव, प्रधान संतोष यादव, अरविंद यादव, राकेश पांडेय, कमला पांडेय मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें