रिपोर्टर /अमित कुमार सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव बीते बुधवार को विद्युत दुर्व्यवस्था और नाला निर्माण कार्य को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया था। जिसमें विद्युत उपकेन्द्र पर रात्रि में अधिकारियों के रूकने व नागेपुर में बगैर नाला निर्माण कार्य कराये भुगतान कराये जाने का आरोप लगाया था। अधिकारियों ने समस्या का निदान और अधूरा कार्य को पूरा कराने का भरोशा दिया था। चार दिन बाद भी समस्या को लेकर अधिकारी मौन साध लिये है। जिसके कारण समस्या बरकरा बनी हुई है।
विधायक ने आरोप लगाया कि तहसील मुख्यालय से दो दो सब स्टेशन संचालित होता है। लेकिन एसडीएम,सीओ, तहसीलदार, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी अपने आवास में रूकते है। वही विद्युत विभाग के एक्सीईएन से लेकर जेई और एई सब स्टेशन पर नही रूकने के कारण आये दिन बिजली आपूर्ति संबधी समस्या बनी रहती है। यही नही नागेपुर में जिला पंचायत से पांच प्रमुख नाला का निर्माण कराये बगैर भुगतान किये जाने का आरोप लगाया। जिसकी अधिकारियों ने जांच कराकर समस्या को दूर कराने का भरेाशा दिया था। चार दिन बीतने के बाद भी विद्युत उपकेन्द्र पर अधिकारी रूकना तो दूर जल निकासी की समस्या का निदान नही कराया गया। जिसके कारण सीओ आफिस के सामने सम्मे माता मंदिर और शिव मंदिर के समीप गंदा नाला का पानी बजबजा रहा है। इससे सावन माह में महिलाओं को दर्शन पूजन में काफी समस्या हो रही है। विधायक ने समस्या का समाधान नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें