रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा कस्बा को प्राचीन शिव सरोवर का घाट कूड़ा करकट से पटा पड़ा है। जिसे लेकर दुर्गापूजा सेवा समिति और समाजसेवियों द्वारा अधिकारियों को पत्रक देकर साफ सफाई कराने की मांग किया था। इस क्रम में ब्लॉक प्रशासन की ओर से मनरेगा के तहत 6 लाख की आईडी जारी कर साफ सफाई कार्य शुरू कराया गया। घाटों की साफ सफाई शुरू होने से भक्तों में हर्ष है।
लम्बे समय से सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर गांव सभा में प्राचीन शिव सरोवर की घाट कूड़ा करकट से पटा पड़ा हुआ था। जिससे महिलाओं को घाट पर पूजा अर्चना के दौरान काफी समस्या होता था। दुर्गापूजा सेवा समिति और समाज सेवी अभय यादव रिंकू, अमित कुमार द्वारा तहसीलदार और बीडीओ को पत्रक देकर साफ सफाई कराने की मांग किया था। अधिकारियों ने सरोवर की साफ सफाई कराने का आश्वासन दिया था। इस क्रम में बीडीओ अरूण कुमार पांडेय ने मनरेगा के तहत 6 लाख से अधिक की आईडी जारी कराकर पूरे सरोवर की सफाई कराने का निर्देश है। इस बाबत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि घाट की साफ सफाई शुरू करा दी गयी है। सरोवर में पानी कम रहा तो पूरा चौतरफ घाट की सफाई करा दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें