ओडीएफ गांव सकलडीहा कूड़ा करकट के अंबार से पटा - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 17 जुलाई 2023

ओडीएफ गांव सकलडीहा कूड़ा करकट के अंबार से पटा


रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा जिला प्रशासन की ओर से सकलडीहा ब्लॉक की 76 गांव ओडीएफ प्लस में चयनित है। इसके पूर्व में  सकलडीहा सहित पांच गांव को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। सकलडीहा कस्बा ओडीएफ गांव होने के बाद भी कस्बा में कूड़ा करकट का अंबार लगा हुआ है। यहां तक की गढ़ई भी कूड़ा करकट से पटता जा रहा है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर प्रधान अनजान बने हुए है। जिसे लेकर कस्बावासियों में आक्रोश है।


स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसीत करने की कवायद किया जारहा है। इसके लिये जिला प्रशासन की ओर विकास खंड की 76 गांवों के राजस्व गांव को ओडीएफ के तहत चयनित किया गया है। इसके पूर्व में सकलडीहा, दिघवट, रेवसा,धनउर, और बरठी गांव को पूर्व में ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। ओडीएफ गांव के तहत गांवों में सोख्ता गड्ढा, खाद गड्ढा, वर्मिंग कम्पोस्ट, तालाब का गंदा पानी का शुद्धिकरण,लीज पीठ,फिल्टर चेम्बर, शिल्ट कैंथर बनाने का निर्देश है। जिससे पूर्ण रूप से गांव स्वच्छ भारत मिशन पर खरा उतर सके। इसके बाद भी ओडीएफ में चयनित सकलडीहा कस्बा में नियमित साफ सफाई तो दूर गांव की गढ़ई और गली मुहल्ले में कूड़ा करकट का अंबार लगा हुआ है। शिकायत के बाद भी प्रधान व विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए है। इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि शिकायत की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages